भारत की बढ़ती जनसंख्या ( Population control ) पर पर योग गुरु बाबा रामदेव जी ( Ramdev ) ने एकबार फिर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत की आबादी अगले 50 साल में 150 करोड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इससे ज्यादा हम नहीं संभाल सकते हैं। योग गुरु ने इसपर लगाम लगाने के लिए सरकार से सख्त नियम लाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक ऐसा कानून लागू करना चाहिए कि तीसरे बच्चे से हर तरह के अधिकार छिन लिए जाए।
पूरी दुनिया के लिए बढ़ती आबादी समस्या
रविवार को रामदेव हरिद्वार में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा बढ़ती जनसंख्या पूरी दुनिया के लिए समस्या बन चुकी है। इसपर तत्काल नियंत्रण लगाए जाने की जरुरत है। यह तभी संभव होगा जब तीसरे बच्चे से मताधिकार छिन लिया जाए। इसके साथ ही उससे हर तरह की सरकारी सुविधाओं से भी वंचित रखा जाए।
पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान
जनसंख्या नियंत्रण पर रामदेव ने ऐसा बयान पहली बार नहीं दिया है। इससे पहले उन्होंने कहा था कि जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं, उनके बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला नहीं दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही ऐसे लोगों को सरकारी अस्पताल में इलाज की सुविधा और सरकारी नौकरी नहीं दी जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment