भोपाल / खुशवंत सिंह के नॉवेल को रेलवे समिति के चेयरमैन ने बताया अश्लील, बेचने से रोका

  • खुशवंत सिंह के उपन्यास 'वूमेन, सेक्स, लव एंड लस्ट' को अश्लील बताकर रेलवे स्टेशन के बुक स्टॉल से हटवा दिया

  • रेलवे के पीएससी चेयरमैन ने की कार्रवाई, कुछ और किताओं को भी अश्लील बताकर स्टॉल से हटाने के लिए कहा 


 

भोपाल. मशहूर लेखक खुशवंत सिंह के उपन्यास 'वूमेन, सेक्स, लव एंड लस्ट' को अश्लील बताकर भोपाल रेलवे स्टेशन के बुक स्टॉल से हटवा दिया गया। ये कार्रवाई रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति (पीएससी) के चेयरमैन रमेशचंद्र रत्न ने बुधवार को भोपाल स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान की। स्टेशन की बुक स्टॉलों पर इस उपन्यास को बेचने पर रोक लगा दी है। 



 


पीएससी चेयरमैन ने प्लेटफॉर्म पर बुक स्टॉल से कुछ अन्य किताबों को भी अश्लील बताकर जब्त करा लिया। हालांकि, इस मामले में चेयरमैन की इस कार्रवाई पर स्थानीय रेल अधिकारी सहमत नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि चेयरमैन ने जिस उपन्यास को अश्लील बताया, वो बिक सकता है, इस पर कोई रोक नहीं है। अधिकारियों के तर्क पर चेयरमैन ने कहा, मुझे पक्का पता है कि ये किताब अश्लील है और इसे नहीं बेच सकते। इससे गलत संदेश जाएगा। 


हाथ से लिख दिया जनता खाना
भोपाल रेलवे स्टेशन पर बगैर वजन और तारीख लिखे जनता खाना बेचने वाले पांच स्टॉल संचालकों पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। चेयरमैन रत्न और अन्य सदस्यों ने ये कार्रवाई की। समिति के चेयरमैन व सदस्यों ने स्टेशन पर अश्लील किताबें बेचने वालों को लेकर भी कड़ी आपत्ति जताई।


स्टेशन को साफ-सफाई में मिले 9 में से 10 अंक
चेयरमैन ने साफ-सफाई में स्टेशन को 10 में से 9 अंक देने की बात कही है, जबकि स्टेशन स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल स्टेशन 335वें स्थान पर आया है। यह रिपोर्ट हाल ही में आई थी। रत्न दो सदस्य पूजा विधानी और रमेश शर्मा के साथ दोपहर एक बजे भोपाल स्टेशन पहुंचे थे।