पीएम मोदी ने मंगोलिया में किया भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण

पीएम मोदी और मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा संयुक्त रूप से मंगोलिया में शुक्रवार को बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम मोदी ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगोलिया में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया। बता दें कि मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा भारत की 5 दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। इस दौरे पर उन्होंने आज पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मुलाकात की।


आपको बता दें कि इससे पहले आज मंगोलिया के राष्ट्रपति खल्टमागीन बाटुल्गा का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंगोलियाई राष्ट्रपति ने कहा कि मैं भारत की राजकीय यात्रा पर आकर बहुत खुश हूं। भारत के साथ हमारे सदियों पुराने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंध हैं।


उन्होंने कहा कि 1992 में मंगोलिया ने पहला लोकतांत्रिक संविधान अपनाया और 1994 में मंगोलिया के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति ने भारत की पहली राजकीय यात्रा की। इसके बाद साल 2009 में मंगोलिया के राष्ट्रपति भारत यात्रा पर आए। उसके दस साल बाद मैं भारत की राजकीय यात्रा पर हूं। इससे पहले, मई 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक आधिकारिक यात्रा पर आए थे।


गौरतलब है कि प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं। 22 तारीख को उनका मेगा शो हाउडी मोदी है जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप उनके साथ मंच साझा करेंगे। इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब दो ताकतवर देशों के प्रमुख एक मंच पर साथ आएंगे। पीएम मोदी के इस दौरे से जहां दोनों देशों के बीच रिश्ते पहले से और मजबूत होंगे वहीं कारोबार का वादा भी होगा। पीएम मोदी का ये दौरा दुनिया के सामने भारत के बढ़ते कद और भारत की ताकत का एक बहुत बड़ा सबूत भी होगा।


No comments:

Featured Post

Social Media Marketing: Earn Money Online

  Social Media Marketing: Earn Money Online In today’s digital age, social media marketing has emerged as a powerful tool not just for ...